Indian Idol. 28 अक्टूबर, 2004 की तारीख को ‘इंडियन आइडल’ के पहले एपिसोड का प्रीमियर हुआ. इस दिन से पहले तक हम लोगों के लिए रिएलिटी टेलिविज़न का आइडिया पूरी तरह विदेशी ही था. होस्ट मिनी माथुर ने कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस किया. आगे चलकर उन्होंने शो के अगले पांच सीज़न तक ये काम किया. मगर ‘इंडियन आइडल’ के छठे सीज़न के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. मिनी ने हाल ही में ऐसा करने की वजह बताई है. उनके मुताबिक शो वास्तविकता से दूर जा रहा था. शो पूरी तरह रिएलिटी से दूर हो, इससे पहले उन्होंने शो से दूर होना बेहतर समझा.
Indian Idol की पहली होस्ट मिनी माथुर को जब धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के साथ मोमेंट क्रिएट करने को कहा गया
मिनी माथुर ने शो के छह सीज़न होस्ट किए. फिर जब शो बनावटी होने लगा तो छोड़ दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement