14 जुलाई की शाम फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा धमाका लेकर आई. Ramayana के प्रोड्यूसर Namit Malhotra ने खुलासा किया कि वो इस प्रोजेक्ट को 4 हजार करोड़ के बड़े बजट में बना रहे हैं. इस अपडेट ने हर किसी को हैरान करके रख दिया. इंटरनेट पर लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए. इनमें से ही एक रिएक्शन Sanjay Gupta का भी आया. संजय, ‘कांटे’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और 'काबिल' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. उन्होंने नमित के बयान पर तीखी टिप्पणी की. संजय का मानना है कि फिल्मों की रिलीज़ से पहले मेकर्स को ज़्यादा नहीं बोलना चाहिए. उनका काम बोलना चाहिए.
'रामायण' के 4000 करोड़ के बजट पर बोले संजय गुप्ता- "काम को बोलने दीजिए"
नमित मल्होत्रा ने कहा कि 'रामायण' 4000 करोड़ रुपए के बजट में बन रही है. संजय गुप्ता का मानना है कि फिल्मों के बनने से पहले उसके बारे में इतनी बातें नहीं करनी चाहिए.

दरअसल, प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में 'रामायण' के बारे में कई बातें बताईं. मगर इनमें सबसे ज्यादा ध्यान 4 हजार करोड़ के बजट ने खींचा. बजट के अलावा उन्होंने फिल्म की मेकिंग, प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन पर भी काफी बातें की. उनके अनुसार, वो 'रामायण' के ज़रिए दुनिया को बड़ा मैसेज देना चाहते हैं. मगर फिल्ममेकर संजय गुप्ता को ये बात खास रास नहीं आई.
संजय ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने नमित का नाम लिए बग़ैर लिखा,
" 'मैट्रिक्स', 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स', 'अवतार', 'ड्यून' और 'स्टार वॉर्स'. ऐसी फिल्में जिनमें बेहतरीन और पहले कभी नहीं देखे गए VFX इस्तेमाल किए गए. इन फिल्मों की रिलीज से पहले किसी ने इनके बारे में ज़्यादा बात नहीं की. अपने काम को बोलने दीजिए."

संजय ने ये पोस्ट तो कर दिया. मगर लोगों को अनुमान लगाते देर नहीं लगी कि उनका इशारा नमित मल्होत्रा और 'रामायण' की तरफ ही है. हालांकि इससे पहले नमित कुछ कहें, लोगों ने ही उनकी तरफ से संजय को जवाब देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा,
“मैं ये बात पूरे सम्मान के साथ कहता हूं संजय कि 'मैट्रिक्स', LOTR, 'अवतार', 'ड्यून' और 'स्टार वॉर्स' हॉलीवुड की बड़ी फिल्में हैं, जिनके पास पहले से इंटरनेशनल मार्केट है. और लोग उन्हें देखते हैं. लेकिन 'रामायण' के मेकर्स (जो इन विदेशी फिल्मों पर भी काम कर चुके हैं) को अभी अपनी जगह बनानी बाकी है."

पहले खबरें थीं कि 'रामायण' को 835 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है. फिर पता चला कि वो एक फिल्म का बजट था. दोनों फिल्मों को बनाने में 1600 करोड़ रुपए का खर्च बैठेगा. मगर फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने खुद इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उनके अनुसार, 'रामायण' 1600 करोड़ नहीं बल्कि 4000 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाई जा रही है. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘रामायण’ में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल, अरुण गोविल, लारा दत्ता, शीबा चड्ढा, काजल अग्रवाल और विवेक ओबेरॉय जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ‘रामायण पार्ट 1’ 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
वीडियो: रणबीर की 'रामायण' का टीजर आया, राम चरण के फैन्स नेगेटिविटी फैलानी शुरू दी