‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. इसमें बात उन फिल्मों के डायरेक्टर, स्टार्स से होती है, जो चर्चा का विषय हैं. आज हम बात करेंगे लोक गायिका मालिनी अवस्थी से. उन्होंने इस दौरान अपना अनुभव साझा किया. साथ ही व्यक्तिगत जीवन और महिला सशक्तीकरण के बारे में काफी कुछ कहा. जानने के लिए देखिए वीडियो.
Advertisement