The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: जब टीनू आनंद को फिल्म 'कालिया' सुनाने के लिए अमिताभ के पीछे घूमना पड़ा

टिनू आनंद को तीन फिल्मी दिग्गजों के साथ करियर शुरू करने का मौका मिला था.

Advertisement

मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेग्मेंट का नाम है कहां गए ये लोग. आज हम बात करेंगे विरेंदर राज आनंद की जिन्हें दुनिया ने मक़बूल एक्टर और फिल्मेकर टिनू आनंद के नाम से जाना. टिनू मशहूर फिल्म राइटर इंदर राज आनंद के बेटे थे.

Advertisement
टिनू आनंद को तीन फिल्मी दिग्गजों के साथ करियर शुरू करने का मौका मिला था वो एक्टर जिसने अमिताभ को अपना रोल देकर फिल्मों में लॉन्च किया सत्यजीत रे की वजह से कोई टिनू को काम नहीं दे रहा था टिनू को सत्यजीत रे ने नहीं, अजय देवगन के पिता ने सिखाई फिल्ममेकिंग जिन टिनू की वजह से अमिताभ एक्टर बने, उनकी फिल्म को ही टरकाने लगे    

Advertisement
Advertisement