The Lallantop
Logo

मर्दानी-2 का ट्रेलर देखने के बाद हो सकता है, आप अपने बच्चों की चिंता करने लगें

पिछली फिल्म से किन मायनों में अलग है रानी मुखर्जी की फिल्म?

Advertisement
2014 में रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी’ नाम की फिल्म की थी. उसमें उनका रोल एक आईपीएस ऑफिसर का था. और वो फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग (बच्चों की तस्करी) जैसे इशू पर बात कर रही थी. रिलीज़ के बाद फिल्म थिएटर्स और न्यूज़ रूम दोनों ही जगहों पर सराही गई. पांच साल बाद अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. लेकिन इस सीक्वल में ओरिजिनल आईपीएस ऑफिसर समेत कई बातें जस की तस बनी हुई हैं. बावजूद इसके ये फिल्म पॉजिटिव लग रही है. पॉजिटिव-नेगेटिव हम इसलिए बता पा रहे हैं क्योंकि ‘मर्दानी 2’ का ट्रेलर देख लिया है. क्या है इस फिल्म में? पिछली फिल्म से किन मायनों में अलग है? इस बार फिल्म कौन सा मुद्दा उठाने वाली है? इन सब सवालों के जवाब आप वीडियो में पाएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement