फिल्म रिव्यू: मलंग
तमाम बातों के बीच में ये स्वीकार करना होगा कि बहुत अच्छी फिल्म बनने के चक्कर में 'मलंग' पूरी तरह खराब भी नहीं हुई है.
Advertisement
‘मलंग’ थिएटर्स में लग चुकी है. देखने वालों ने देख लिया. बाकी थोड़ा देख-पढ़कर जाएंगे. कहानी है अद्वैत और सारा नाम के दो लोगों के बारे में. ये दोनों गोवा में घूमने आए हैं. कुछ दिन साथ में बिताते हैं. प्रेम में पड़ जाते हैं. और फिर ज़िंदगी इनके गले पड़ जाती है. क्रिसमस की रात इस कपल के साथ कुछ ऐसा होता है, जो 6 लोगों की ज़िंदगियां बदलकर रख देता है. उस रात के ठीक पांच साल बाद अद्वैत पुलिसावालों का कत्ल करना शुरू कर देता है. उसकी हिट लिस्ट में अपना नाम देखकर दो पुलिसवाले आगाशे और माइकल उसे पकड़ने में लग जाते हैं. लेकिन इस बीच बहुत सारी चीज़ें घटती हैं. फिल्म में भी और उसके किरदारों की ज़िंदगी में भी. काफी सस्पेंसफुल तरीके से फिल्म आगे बढ़ती है और एक डेंजरस आइडिया के साथ खत्म हो जाती है.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)













.webp)
.webp)


