बीते दिनों Vijay Sethupathi की एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. नाम था Maharaja. एक बाप बेटी की कहानी. मूवी में Anurag Kashyap भी हैं. रिलीज़ के बाद से ही ये फिल्म थिएटर्स में तहलका मचा रही थी. कम बजट पर बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली थी. मगर जब से ये फिल्म ओटीटी पर आई इसने और भी ज़्यादा पॉपुलैरिटी बंटोर ली. तगड़े वर्ड ऑफ माउथ की वजह से ये पिक्चर जनता के बीच पॉपुलर हो गई. ओटीटी पर रिलीज़ होने के दूसरे हफ्ते ही इसको टोटल व्यूज़ में करीब 90.63 प्रतिशत का जंप मिला है. नेटफ्लिक्स पर कितने व्यूज बटोरे, जानने के लिए देखें वीडियो-
विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा दिया, 'लापता लेडीज़' को पछाड़ा
Netflix पर रिलीज़ हुई Maharaja ने गर्दा उड़ा रखा है. ओटीटी पर रिलीज़ होने के दूसरे हफ्ते ही इसको टोटल व्यूज़ में करीब 90.63 प्रतिशत का जंप मिला है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement