जिस फिल्म को लोग मायावती की बायोपिक समझ रहे थे, वो तो कुछ और ही निकली
पोस्टर आने के बाद ऋचा चड्ढा ट्रोल भी हुई थी.
राजनीति. हम भारतीयों का पसंदीदा टॉपिक. इसपर चाहे बहस करवालो या कितनी भी फिल्में दिखा लो, हम तैयार ही रहते हैं. इसी टॉपिक पर अब एक और फिल्म आ रही है. नाम है ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’. आज सुबह ही इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया. बताएंगे आपको ट्रेलर कैसा है, फिल्म की कहानी क्या है, कौन-कौन है फिल्म में और ये आ कब रही है. शुरू करते हैं. देखिए वीडियो.