अद्वैत चंदन की फिल्म लवयापा रिलीज हो जुकी है. ये फिल्म साल 2022 में आई तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का हिंदी रीमेक है. लव टुडे एक बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर डाली थी. अब इसके हिंदी रीमेक में आमिर खा के बेटे Junaid और Sridevi की छोटी बिटिया Khushi Kapoor ने काम किया है. चलिए जानते हैं कि कैसी है फिल्म Loveyapa, जानने के लिए पढ़ें ये रिव्यू.
कैसी है लवयापा? पढ़िए मूवी रिव्यू
तमिल फिल्म 'Love Today' का हिंदी का रीमेक आया 'लवयापा'. इससे पहले कि आप टाइटल को लेकर कोई अंदाज़ा लगाएं, हम इसका संधि विच्छेद कर देते हैं. लव+सियापा= 'लवयापा'.
Advertisement
Advertisement
Advertisement