The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: ‘लूप लपेटा’ कुछ मोमेंट्स पर मजेदार लगेगी, लेकिन ओवरऑल कैसी है?

ये फिल्म ओरिजिनल वाली की शॉट-टू-शॉट रीमेक है

‘रीचर’, ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ और ‘रॉकेट बॉयज़’, ये इस वीक रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ के नाम हैं. इन्हीं के बीच एक फिल्म भी आई है, नेटफ्लिक्स पर. नाम है ‘लूप लपेटा’. फिल्म को बनाया है आकाश भाटिया ने, और लीड में तापसी पन्नू, ताहिर भसीन, दिब्येंदु भट्टाचार्य और श्रेया धन्वंतरी जैसे एक्टर्स हैं. ‘लूप लपेटा’ को 1998 में आई जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक बताया जा रहा था. ये फिल्म ओरिजिनल वाली की शॉट-टू-शॉट रीमेक है, या एक बढ़िया अडप्टेशन, अब इसी बारे में बात करेंगे. देखिए वीडियो.