The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: लियो

'लियो' फिल्म की सारी अच्छी बातें फर्स्ट हाफ के पाले में जाकर गिरती हैं. कमज़ोर क्लाइमैक्स और भुला देने लायक विलन 'लियो' की कोई मदद नहीं करते.

Advertisement

लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ रिलीज़ हो गई है. कैसी है फिल्म, ये LCU का हिस्सा है या नहीं, इस पर बात करेंगे. अंत तक रिव्यू पढ़ने पर आपको एक सरप्राइज़ कैमियो के बारे में भी बताएंगे. 
कहानी का हीरो है पर्तीवन. एक टिपिकल फैमिली मैन. बीवी और दो बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश में रहता है. वहां खुद का एक कैफे चलाता है. लाइफ सही चल रही होती है कि एक दिन अचानक उसके कैफे में कुछ गुंडे घुस जाते हैं… जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement