The Lallantop
Logo

कैसा है TVF की कोटा फैक्ट्री का सीज़न- 2?

नेटफ्लिक्स पर ये वेब सीरीज़ रिलीज़ हो चुकी है.

Advertisement

TVF की सीरीज़ ‘कोटा फैक्ट्री’का सीज़न टू 24 सितम्बर की दोपहर 12:30 बजे नेटफ्लिक्स पर लग गया. कुल पांच एपिसोड्स वाले इस शो को हमने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही क्लियर कर दिया. माने देख लिया. इतने सारे क्राइम-ड्रामा थ्रिलर के बीच जब भी TVF का कोई शो आता है तो उत्सुकता ऑटोमैटिकली जाग जाती है . ‘कोटा फैक्ट्री’ सीज़न 2 देखकर सुकून मिला या पक गए ये बताएंगे आगे. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement