The Lallantop
Logo

यश ये जरूरी काम निपटाकर शूरू करेंगे रणबीर कपूर वाली रामायण की शूटिंग

Nitesh Tiwari की Ramayana फिल्म में Ranbir Kapoor राम बने हैं.

Nitesh Tiwari की Ramayana फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. Ranbir Kapoor फिल्म में राम बने हैं. को-प्रोड्यूसर Yash फिल्म में रावण के किरदार में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि यश का किरदार फिल्म के दूसरे पार्ट में ज्यादा बड़ा होगा. अब पता चला है कि यश 'रामायण' की शूटिंग इस साल कब से शुरू करने वाले हैं. देखें वीडियो.