बॉलीवुड और रीमेक की लव स्टोरी नई नहीं है. कोई फिल्म आई. जिसकी कहानी दर्शकों को रट गई. गानों के बोल ऐसे कि तकिया कलाम बन गए. बस ऐसी ही फिल्म का कुछ सालों बाद रीमेक आ जाता है. पुराने फ्लेवर में नया तड़का लगाने की कोशिश. कभी परिणाम अच्छे, तो कभी निराशाजनक. 90 के दशक से ताल्लुक रखने वालों के लिए गोविंदा की कई फिल्में यादगार रही हैं. डायलॉग्स पर सीटी बजती थी और गानों पे कदम झूमते थे. कुछ ऐसा ही था गोविंदा की फिल्मों का जादू. अब उसी जादू को रीक्रिएट करने की कोशिश की जा रही है. देखिए वीडियो.
‘कुली नं . 1’ की खास बातें जानिए, जिन्होंने इसे इतनी बड़ी फिल्म बना दिया
ऐसा क्या था उस फिल्म में कि दोबारा वैसा करिश्मा दिखना मुश्किल लगता है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement