The Lallantop
Logo

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म 'शिकारा' फ़िल्म रोंगटे खड़े कर देगी

ट्रेलर का हर सीन बिजली के झटके की तरह आपके दिमाग पर लगता है.

Advertisement

‘शिकारा- दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ कश्मीरी पंडित्स’. शॉर्ट में सिर्फ ‘शिकारा’. विधु विनोद चोपड़ा की अपकमिंग मूवी. इसका ट्रेलर छह जनवरी, 2020 को रिलीज़ हुआ है. इससे पहले 19 दिसंबर, 2019 को फिल्म का ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया. फिल्म सात फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी. फिल्म किस बारे में है, इसका थोड़ा बहुत अंदाज़ा तो ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन से ही हो जाता है. साथ ही ट्रेलर भी हमें मूवी के प्लॉट की झलकी दे देता है. आइए ट्रेलर की थोड़ी चीर-फाड़ करके ‘शिकारा’ के बारे में और कुछ जानने की कोशिश की जाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement