The Lallantop
Logo

'शक्तिमान' और 'जूनियर जी' जैसे शोज़ में काम कर चुके के.के गोस्वामी बोले, 'सोचा नहीं था, ऐसा दिन देखूंगा'

केके गोस्वामी ने 'शक्तिमान' में खली और बली नाम के डबल रोल्स किए थे.

Advertisement

एक एक्टर हैं KK Goswami. Shaktimaan, Junior-G, Shaka Laka Boom Boom समेत कई शोज़ में काम कर चुके हैं. मगर इन दिनों इनके पास काम नहीं है. पिछले दिनों इनकी कार में आग लग गई थी, जिसके बाद वो दोबारा कई सालों बाद खबरों में आए. केके गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इतने हिट शोज़ करने के बावजूद काम के लिए भटकना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने Ekta Kapoor से काम के सिलसिले में बात की है.  देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement