फिल्म रिव्यू 'खानदानी शफाखाना'
सेक्स एजुकेशन और सेक्शुअल हेल्थ पर बात करने वााली फिल्म है 'खानदानी शफाखान'
Advertisement
इस हफ्ते सोनाक्षी सिन्हा के कंधे पर सवार फिल्म 'खानदानी शफाखान' सिनेमाघरों में लगी है. जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, उसके कॉन्टेन्ट और कॉन्सेप्ट की चर्चा चल रही थी. लोगों का मानना था कि सेक्स एजुकेशन और सेक्शुअल हेल्थ जैसी चीज़ों के बारे में बात कर रही है, इससे ज़्यादा प्रासंगिक और क्या होगा. सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म में बेबी बेदी का रोल किया है. बेबी का मां के रोल में हैं नादिरा बब्बर. ताराचंद यानी मामजी के रोल में हैं कुलभूषण खरबंदा. बेबी का एक भाई भी है भूषित, जो बिलकुल निकम्मा है. 3जी-4जी-पबजी में लगा हुआ है. ये रोल किया है वरुण शर्मा ने. इसके अलावा वकील टागरा के रोल में हैं अन्नू कपूर और बेबी के लव इंट्रेस्ट के रोल में प्रियांशु जोरा हैं.
Advertisement
Advertisement