The Lallantop
Logo

कुणाल कामरा विवाद पर हंसल मेहता और कंगना रनौत भिड़े, कंगना ने 'मूर्ख' कहा, डायरेक्टर क्या बोले?

Kangana Ranaut और Hansal Mehta के बीच Kunal Kamra को लेकर बहस हो गई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत की जाने-माने फिल्म निर्देशक हंसल मेहता से ठन गई. मामला था कुणाल कामरा और उनके हालिया शो को लेकर मचा बवाल. कंगना ने कहा था कि जब उनके घर के एक हिस्से पर कार्रवाई हुई थी, तब भी कुणाल कामरा ने तंज कसा था. इसके बाद हंसल मेहता ने ऐसा क्या कह दिया कि विवाद हो गया, जानने के लिए वीडियो देखिए.