The Lallantop
Logo

बुराई की तो भगवान का अभिशाप लगेगा...'कन्नप्पा' एक्टर का बयान मेकर्स पर भारी पड़ गया!

Vishnu Manchu की Kannappa में Akshay Kumar भगवान शिव बने हैं. Prabhas का भी कैमियो है. अब Raghu Babu के बयान के बाद मेकर्स अपना माथा पकड़ लेंगे.

Advertisement

तेलुगु एक्टर और प्रोड्यूसर Vishnu Manchu की बिग बजट फिल्म आने वाली है. नाम है  Kannappa. इस फिल्म में Prabhas और Akshay Kumar जैसे एक्टर्स का कैमियो है. अक्षय कुमार फिल्म में भगवान शिव के रोल में. वहीं प्रभास ने रुद्रा का रोल निभाया है. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में 'कन्नप्पा' के एक एक्टर का बयान वायरल हो गया. जिसके बाद मेकर्स की ट्रोलिंग शुरू हो गई है. हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक प्रमोशनल इवेंट हुआ. इसमें विष्णु मंचू और एक्टर Raghu Babu के साथ 'कन्नप्पा' टीम के कुछ सदस्य मौजूद थे. इस इवेंट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी थी. देखें वीडियो. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement