जहां फिल्में शूट कर शाहरुख, सलमान और आमिर सुपरस्टार बने, वो जगह बिक गई
कमाल अमरोही का कमालिस्तान स्टूडियो बिक गया, उस पर अब इंडिया का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पार्क बनेगा.
Advertisement
आइकॉनिक आर.के. स्टूडियो के बाद एक और मशहूर फिल्म स्टूडियो बिकने जा रहा है. 1958 में कमाल अमरोही का खड़ा किया कमालिस्तान स्टूडियो का अस्तित्व भी मिटने जा रहा. अब उस फिल्म स्टूडियो की जगह देश का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पार्क बनेगा. कॉर्पोरेट पार्क का मतलब ऑफिशियल इस्तेमाल के लिए बनाई गई जगह. इस स्टूडियो को दो बड़ी बड़ी रिएल्टी कंपनियां डीबी रिएल्टी और आर.एम.ज़ी मिलकर बनाएंगी.
Advertisement
Advertisement