The Lallantop
Logo

काजोल ने बताया कि इतने सालों में शाहरुख खान में क्या बदलाव आया है

दोनों ने कई फिल्मों पर साथ काम किया.

Advertisement

काजोल, हाल ही में रणवीर इलाहाबदिया उर्फ Beer Biceps के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं. इस बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि शाहरुख खान का स्टारडम अब बना और बचा हुआ कैसे है. काजोल उन्हें करीब से जानती हैं. दोनों ने कई फिल्मों पर साथ काम किया. ऐसे में उनकी राय मायने रखती है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement