Kacha Badam हिट होने के बाद सिंगर Bhuban Badyakar का नया पक्का घर बना. मगर अब इसी गाने के चक्कर में उन्हें अपना गांव-घर छोड़कर किराए के मकान में रहना पड़ रहा है. क्योंकि उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनसे लोग अलग-अलग तरीकों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं. नहीं देने पर उनका सामान लेकर भाग जा रहे हैं. इन्हीं वजहों से भुबन बड्याकर किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं.
'कच्चा बादाम' फेम भुबन बड्याकर ने कहा, जिस गाने हिट करवाया, उसी वजह से घर छोड़ना पड़ा
'कच्चा बादाम' हिट होने पर भुबन का पक्का मकान बना था, अब किराए के घर में रह रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)




















