Pathaan के बाद John Abraham की अगली फिल्म Vedaa इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. जॉन अभी भी इस फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में वो कॉमेडियन Zakir Khan के शो Aapka Apna Zakir में पहुंचे थे. यहां उन्होंने फिल्म Pathaan के बारे में बात की. जॉन ने बताया कि वो उस पार्टी से निकलना चाहते थे. मगर Shahrukh Khan ने उन्हें मनाकर रोक लिया. साथ ही उन्होंने जॉन को एक बाइक भी गिफ्ट की. देखें वीडियो.
"पठान की सक्सेस पार्टी में शाहरुख ने मुझे बाइक गिफ्ट की, मैं खुश होकर घर गया"
John Abraham ने बताया, वो Pathaan की सक्सेस पार्टी से निकलना चाहते थे. तभी Shahrukh Khan ने उनसे पूछा, क्या चाहिए तुम्हें? और बाइक गिफ्ट कर दी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement