The Lallantop
Logo

बीमारी का इलाज करवा कर लौटने के बाद इरफान खान ने फैंस के आगे दिल खोलकर रख दिया

इरफान का ये लेटर दिन की सबसे स्वीट चीज़ है.

Advertisement
तकरीबन साल भर बीमारी से लड़ने के बाद इरफान इसी साल फरवरी में इंडिया लौटे हैं. तब से लेकर अब तक छुप्पम-छुपाई का खेल चल रहा था. इरफान भी मास्क वगैरह लगाकर घूम रहे थे. 2 अप्रैल को उन्होंने खुद को मुंबई एयरपोर्ट पर अनमास्क किया. और इसके बाद एक लेटर लिखकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. लेटर ऐसा मानो इरफान ने अपना दिल ही निकालकर कीबोर्ड पर रख दिया हो. देखिए क्या लिखा है इरफान ने?

Advertisement
Advertisement
Advertisement