फिल्म 12th Fail, IPS ऑफिसर Manoj Sharma की कहानी बताती है. ‘12th फेल’ मेकर्स के लिए टिकट खिड़की पर मुनाफे का सौदा साबित हुई. लेकिन इसका फायदा मनोज शर्मा को नहीं हुआ. मनोज ने हालिया इवेंट में बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए एक भी रुपया नहीं लिया. मनोज कहते हैं कि उनके लिए सबसे बड़ी कमाई ये है कि स्कूल के बच्चे उन्हें चिट्ठियां लिख रहे हैं. और कह रहे हैं कि वो उनकी तरह बनना चाहते हैं. मनोज शर्मा ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी Shraddha Joshi आज भी जूलरी नहीं पहनती हैं. IPS अफसर ने और क्या-क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो-
IPS मनोज शर्मा ने '12th फेल' से क्या-क्या कमाया? इंटरव्यू में सब बता दिया
IPS Manoj Sharma ने बताया कि 12th Fail देखने के बाद बच्चों ने उन्हें चिट्ठी लिखी. लड़कों ने अपने पिता को गले लगाया. इस फिल्म से उनकी यही कमाई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement