The Lallantop
Logo

पहले वीकेंड में बैडैस रविकुमार ने कितने की कमाई की?

Badass Ravikumar के Box Office Collections में दूसरे दिन करीब 27 प्रतिशत की गिरावट आई.

Himesh Reshammiya की बहुचर्चित फिल्म Badass Ravikumar की कमाई को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही. जनता को फिल्म से काफी उम्मीदें थी. पहले दिन तो 'बैडैस रविकुमार' ने खराब परफॉर्म किया ही था. उम्मीद थी कि वीकेंड पर इसकी कमाई में इज़ाफा होगा. मगर पहले शनिवार को इसकी कमाई और ज़्यादा गिर गई. क्या रहा फिल्म की कमाई का आंकड़ा देखिए वीडियो में.