The Lallantop
Logo

‘गिल्टी’: #MeToo पर करण जौहर की इस डेयरिंग की तारीफ़ करनी पड़ेगी.

फिल्म दिखाती है, समाज में एक लड़के और लड़की के लिए कैसे दोहरे मानदंड हैं.

Advertisement
#MeToo में जिनके भी नाम सामने आए, एक साल बाद वो वापस अपने काम पर लग गए. पार्टियां कर रहे हैं. भारत में 95% बलात्कारियों को अब तक सज़ा नहीं मिली है. 97% रेपिस्ट, पीड़ित के जानने वाले होते हैं. इस सब में हम बराबर के ‘गिल्टी’ हैं.
नेटफ्लिक्स पर 06 मार्च, 2020 को रिलीज़ हुई मूवी ‘गिल्टी’ इस नोट के साथ खत्म होती है. लेकिन आपको एंड क्रेडिट तक रुकने की ज़रूरत नहीं, ये जानने के लिए कि ठीक 2 घंटे की इस मूवी की सेंट्रल थीम #MeToo और उसका आफ्टरमेथ है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement