The Lallantop
Logo

क्यों चर्चा में है सनी देओल की नई फिल्म "जाट"? छह विलेन, चार स्टंट डायरेक्टर

फिल्म Jaat के डायरेक्टर Gopichand Malineni की तैयारियों को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म, Sunny Deol के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म हो सकती है.

Sunny Deol की अगली फिल्म Jaat चर्चा में है. फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर Gopichand Malineni ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के लिए चार स्टंट डायरेक्टर्स हायर किए गए हैं. 'जाट' में सनी देओल का किरदार एक ईमानदार आदमी का होगा जो भ्रष्ट लोगों के खिलाफ आवाज़ उठाता है. सनी के किरदार को और हाईलाइट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म में छह विलन्स को रखा है. अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो.