एंटर द गर्ल ड्रैगन: राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म ग़लत वजहों से चर्चा में
कुछ दिन पहले ही राम गोपाल वर्मा की ‘कम्मा राज्यम लो कडापा रेडलू‘ नाम की एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म का ट्रेलर आया था.
Advertisement
राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म आ रही है. आप सोच रहे होंगे रामू की एक फिल्म का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले तो आया था, फिर से क्या हो गया? उनकी दूसरी फिल्म का टीज़र आ गया. और ये टीज़र ऐसा है, जिसे देखकर ट्रेलर भी शर्म से नज़रें झुका ले. पहले ही टीज़र पे उतर आए, फिल्म का नाम तो बताया ही नहीं. कुछ दिन पहले ‘कम्मा राज्यम लो कडापा रेडलू‘ नाम की एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म का ट्रेलर आया था. और आज जिस फिल्म के बारे में बात हो रही है, उसका नाम है ‘एंटर द गर्ल ड्रैगन’. क्यों है ये फिल्म चर्चा में, जानिए वीडियो में.
Advertisement
Advertisement