सलमान खान. कटरीना कैफ. शाहरुख खान. टाइगर. ज़ोया. पठान. ये सब वो कीवर्ड्स हैं, जो डिजिटल मीडिया के लिए बड़े काम के हैं. भरपूर ट्रैफिक खींचते हैं. इन सबको एक ही जगह इस्तेमाल करने का मौक़ा मिले, तो समझो दिवाली हो गई. लिटरली भी और फिगरेटिवली भी. तो इन तमाम की-वर्ड्स से सुसज्जित फिल्म देखने हम पहुंचे सुबह-सुबह सिनेमा हॉल. टाइगर आया था. तीसरी बार. दहाड़ा या नहीं. देखिए गजेंद्र भाटी ने फिल्म को लेकर क्या बताया.