ज़ी5 पर एक फिल्म रिलीज़ हुई है, जिसका नाम है ‘स्टेट ऑफ सीज- टेंपल अटैक’. इसे डायरेक्ट किया है ‘इश्क विश्क’ फेम केन घोष ने. इस फिल्म अनुभवी NSG कमांडों हनुत सिंह का रोल किया है अक्षय खन्ना है. परविन डबास ने कर्नल नागर का रोल किया है. विवेक दहिया ने रोहित बग्गा नाम के कमांडो का रोल किया है. गौतम रोडे ने मेजर समर चौहान का रोल किया है. मृदुल दास ने फारूक़ नाम के आतंकवादी का रोल किया है. ‘स्टेट ऑफ सीज- टेंपल अटैक’ 2002 में गुजरात के स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर अटैक पर बेस्ड है. उस हमले में 30 लोगों की जानें गईं थीं और 80 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. देखिए वीडियो.
‘स्टेट ऑफ सीज- टेंपल अटैक’ की कहानी क्या किसी असल घटना पर आधारित है?
ज़ी5 पर फिल्म रिलीज़ हुई है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)


