एक नई फिल्म आई है Ghoomer. इस फिल्म में Abhishek Bachchan ने Salman Khan से प्रेरित किरदार निभाया है. ये जोक आप फिल्म देखने के बाद समझ पाएंगे. मगर सवाल ये है कि क्या 'घूमर' देखनी चाहिए. उसका जवाब मैं हां में देना चाहूंगा. क्यों? उसके बारे में आगे बात करते हैं. 'घूमर' की कहानी एक असल लाइफ एथलीट से इंस्पायर्ड है. जिन्होंने लाइफचेंजिंग दुर्घटना के बाद ओलंपिक में मेडल जीता था. देखें वीडियो.