15 जनवरी को Hrithik Roshan और Deepika Padukone की Fighter का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. मूवी की कहानी काफी हद तक क्लियर हो गई थी. फिल्म साल 2019 के पुलवाना हमले पर आधारित है. फिल्म में ऋतिक एक जगह पाकिस्तानी आतंकी को पीटते वक्त कहते हैं कि कश्मीर के मालिक हम हैं. अगर हम अपनी पर आ गए तो POK की जगह IOP हो जाएगा. POK माने India Occupied Pakistan. ‘फाइटर’ के इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया. लोगों ने कहा कि मेकर्स एंटी-पाकिस्तान सेंटीमेंट को भुनाने में लगे हैं. इस बीच जनता ने Pakistani Actress Hania Aamir की इंस्टाग्राम स्टोरी उठा ली. हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि आज के समय भी कुछ कलाकार दो देशों के बीच के मसले को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करते हैं. हानिया ने किसी फिल्म या आर्टिस्ट का नाम नहीं लिया. लेकिन लोगों ने टू प्लस टू कर के समझ लिया कि यहां ‘फाइटर’ की बात हो रही है.
Hania Aamir ने Hrithik Roshan की Fighter को Anti-Pakistan बताया, अब Siddharth Anand का जवाब आया है
15 जनवरी को Hrithik Roshan और Deepika Padukone की Fighter का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. मूवी की कहानी काफी हद तक क्लियर हो गई थी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement