The Lallantop
Logo

'फलक देखूं' के राइटर मयूर पुरीi ने बताया ये sufi गाना था, 'गरम मसाला' में वासना का गाना बन गया

मयूर पुरी ने लिखा था 'गरम मसाला' फिल्म का गाना 'फलक देखूं'. अब उन्होंने इसकी मेकिंग का किस्सा बताया है.

Advertisement

2005 में Garam Masala नाम की फिल्म आई थी. पीक Priyardarshan एरा. स्लैपस्टिक कॉमेडी फिल्म. Akshay Kumar की बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग. पिक्चर तो हिट रही. बीतते समय के साथ कल्ट स्टेटस प्राप्त हुआ. फिल्म के म्यूज़िक ने भी अलग तूफान मचाया था. 'अदा', 'चोरी चोरी दिल ले गया', 'दिल समंदर' हिट रहे. मगर 'फलक देखूं' चार्टबस्टर रहा. लेकिन क्या आपको पता है कि 'फलक देखूं' सूफी सॉन्ग होने वाला था, और फिल्म में आने पर उसके मायने बदल गए!

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement