Oscars 2024 बहुत हद तक प्रेडिक्टेबल साबित हुआ. स्नब के नाम पर सिर्फ एक बड़ा अवॉर्ड था. सभी को उम्मीद थी कि Best Actress का ऑस्कर अवॉर्ड लिली ग्लैडस्टोन को दिया जाएगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. अनाउंस किया गया कि Poor Things के लिए Emma Stone ने ऑस्कर जीता है. भावुक एमा ने अपनी स्पीच की शुरुआत कुछ इस तरह से की: मेरी आवाज़ थोड़ी खराब है. लेकिन जाने दीजिए. मैं ये अवॉर्ड इस केटेगरी की सभी महिलाओं के साथ शेयर करना चाहती हूं. काश हम आगे भी साथ में मिलकर अच्छा काम करते रहें. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कह रही हूं. पिछली रात मैं बहुत घबरा रही थीं, जैसा कि आप लोग देख सकते हैं. देखें वीडियो.
बेस्ट एक्ट्रेस एमा स्टोन की कहानी, जिनकी फिल्म को ऑस्कर देकर छीन लिया गया
Poor Things से पहले भी Emma Stone को Oscar Award मिला था. उस फिल्म एक दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे ऑस्कर के इतिहास के सबसे बड़े ब्लंडर्स में से एक माना जाता है.