शुक्रवार, 17 जनवरी की रात Diljit Dosanjh ने अपनी एक फिल्म का टीजर शेयर किया. इस फिल्म का नाम Punjab 95 है जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से थी. फिल्म लंबे समय से सेंसर बोर्ड की हरी झंडी का इंतजार कर रही है. जसवंत सिंह खालड़ा की ज़िंदगी पर बनी इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने पहले 85 कट्स सुझाए, फिर 120 कट्स की डिमांड करने लगे. फाइनली इस फिल्म का टीज़र बिना किसी कट्स के रिलीज़ कर दिया गया है. क्या दिखा टीजर में? देखिए पूरा वीडियो.
दिलजीत की नई फिल्म का टीजर रिलीज, सेंसर ने लगाए 120 कट्स, फरवरी में होगी रिलीज
Diljit Dosanjh ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी फिल्म 'Punjab 95' का टीजर शेयर किया. फिल्म वर्ल्ड वाइड सात फरवरी को रिलीज होगी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)


