हिंदी फिल्मों के लेखक और निर्देशक सागर सरहदी की 21 मार्च 2021 की रात मुंबई में डेथ हो गई. वो 88 साल के थे. आज के पाकिस्तान के बफ्फा में पैदा हुए सागर को बेहद कम उम्र में हिंदुस्तान-पाकिस्तान विभाजन का दर्द झेलना पड़ा. जिसकी टीस उन्हें उनके जीवन के अंतिम वर्षों तक सालती रही. आइए सागर साहब के ज़िंदगीनामे पर एक नज़र डालते हैं. देखिए वीडियो.
कौन थे सागर सरहदी जिन्होंने शशि कपूर से उधार लेकर फिल्म बनाई थी?
सागर सरहदी जी ने नवाज़ के साथ भी 'चौंसर' नाम की फ़िल्म बनाई थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement