बंगाली एक्ट्रेस आर्य बनर्जी अपने कोलकाता स्थित घर पर मृत पाईं गईं हैं. आर्य की डोमेस्टिक हेल्पर के मुताबिक, जब कई बार डोर बेल बजाने और फोन करने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने आर्य के पड़ोसियों को बताया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब तीसरी मंजिल स्थित अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा तो बेडरूम में 33 साल की आर्य का शव पड़ा मिला. देखिए वीडियो.
LSD एक्ट्रेस आर्य बनर्जी अपने घर में मृत पाई गईं
आर्य का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था. वो दिवंगत सितारवादक पंडित निखिल बनर्जी की बेटी थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement