The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: बवाल

'बवाल' हमारी सोच से ठीक उलट फिल्म साबित होती है. सेकंड हाफ आपको चौंका देता है. एक अलहदा कहानी का अलहदा ट्रीटमेंट.

'दंगल' बनाने वाले नितेश तिवारी ने एक फिल्म बनाई है, 'बवाल'. इसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. तो फिल्म जिसका नाम 'बवाल' है, अपने आप में एक बवाल पिक्चर है या नहीं? ये रिव्यू स्पॉइलर फ्री नहीं है. इसलिए अपने रिस्क पर आगे बढ़े. हालांकि ऐसा नहीं होगा कि ये रिव्यू आपका 'बवाल' देखने का एक्सपीरियंस स्पॉइल करेगा. शायद रिव्यू के बाद आप फिल्म और संजीदगी से देखें.देखें वीडियो.