James Cameron की Avatar 3 यानी Avatar: Fire And Ash साल 2025 में रिलीज होगी. साल 2009 में आई ‘अवतार’ ने इस फ्रैंचाइज़ की नींव रखी थी. उसके बाद साल 2022 में फिल्म का सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ आया. ये दोनों फिल्में सिनेमा के मीडियम को और बॉक्स ऑफिस के दायरे को बहुत ऊपर ले गईं. इस सीरीज़ का तीसरा पार्ट आने वाला है. डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि ये फ्रैंचाइज़ की सबसे लंबी फिल्म होने वाली है. जेम्स ने बताया कि ओरिजनली ‘अवतार 3’ बनाने का कोई प्लान नहीं था. वो चाहते थे कि साल 2009 में आई ‘अवतार’ के बाद तीन फिल्में बनाई जाएं. देखें वीडियो.
"अवतार 3 अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी", जेम्स कैमरन ने फिल्म के बारे क्या बता दिया?
James Cameron ने बताया कि वो Avatar 3 यानी Avatar: Fire and Ash बनाने ही नहीं वाले थे. फिर प्लान कैसे बदला?
Advertisement
Advertisement
Advertisement