The Lallantop
Logo

एटली ने बताया कि SRK और थलपति विजय ने उनके जन्मदिन की पार्टी में उन्हें क्या काम सौंपा था?

'जवान' के डायरेक्टर एटली ने बीते साल की अपनी जन्मदिन की पार्टी का किस्सा सुनाया. ये वो मौका था, जब थलपति विजय और शाहरुख एक छत के नीचे आए थे.

Advertisement

Jawan की रिलीज़ से पहले फिल्म की टीम मीडिया से बात नहीं कर रही थी. अब फिल्म आ गई है. आकर ब्लॉकबस्टर हो गई. मीडिया से जो बात नहीं हुई, उसकी कसर अब पूरी की जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर एटली धड़ल्ले से इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ कनन से बात की. साल 2022 में एटली, शाहरुख और थलपति विजय की साथ में एक फोटो वायरल हुई थी. ये तस्वीर एटली की बर्थडे पार्टी से आई थी. इसी फोटो ने थ्योरीज़ को जन्म दिया, जिनके मुताबिक ‘जवान’ में थलपति विजय का कैमियो होना था. उनका कैमियो तो नहीं हुआ लेकिन उस पार्टी में क्या हुआ. शाहरुख और थलपति विजय ने एटली से क्या वादा लिया, अब उसी की पूरी कहानी डायरेक्टर ने सुनाई है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement