The Lallantop
Logo

एआर रहमान को अपने सॉन्ग्स के बॉलीवुड रीमिक्स में से सिर्फ एक पसंद है बाकी अनॉइंग लगे

जब रहमान ने म्यूज़िक कंपनी को कहा- ''आप रीमिक्स के लिए ज़बरदस्ती कर रहे हैं''

Advertisement
ए.आर. रहमान. दिग्गज म्यूज़िशियन. ‘नैनों को मैं नम करूं, सुकून देता कान को’. फिल्म ‘गली बॉय’ में स्पिटफायर के गाने ‘असली हिप-हॉप’ की एक लाइन. बस रहमान का यही बिज़नेस है. एक आदमी जो ऑस्कर से लेकर बाफ्टा और ग्रैमी सबकुछ जीत चुका है. इंडिया में उस आदमी के गानों को बुरी तरह से रीमिक्स करके बेचा जा रहा है. बिना उनकी रज़ामंदी के. रीमिक्स की बात हो रही है, तो आप तनिष्क बाग्ची को जानते ही होंगे. खैर, अपने गानों को रीमिक्स किए जाने के मामले में रहमान का कहना है कि उन्हें सभी गानों में से सिर्फ एक रीमिक्स पसंद है. बाकियों को वो अनॉइंग और बहुत बुरी वाली कैटेगरी में रखते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement