The Lallantop
Logo

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आई तमिल हॉरर कॉमेडी ‘एनाबेल सेतुपति’ की कहानी कैसी है?

रात को फिल्म देखकर सोने पर सुबह सिरदर्द के साथ उठ सकते हैं.

Advertisement

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म आई है. नाम है ‘एनाबेल सेतुपति’. पिछले हफ्ते हॉटस्टार पर एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म आई थी, ‘भूत पुलिस’. जो हॉरर और कॉमेडी, दोनों में ही बैलेंस बिठाने में नाकाम रही. ‘एनाबेल सेतुपति’ को तमिल के साथ तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है. लीड में हैं दो कमाल के एक्टर्स, विजय सेतुपति और तापसी पन्नू. ‘स्त्री’ और ‘भूतेर भभिश्यत’ जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो ज्यादातर इंडियन हॉरर कॉमेडी फिल्में भुलाने लायक ही हैं. क्या ‘एनाबेल सेतुपति’ भी आई गई फिल्मों की लिस्ट में रखने लायक है या ये एक जेन्युइन हॉरर कॉमेडी फिल्म बनकर उभरी है, यही जानने कें लिए हमने भी फिल्म देख डाली. जानते हैं कि क्या अच्छा लगा और क्या नहीं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement