साल 2023 में आई Animal ने दुनियाभर में 917 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म की बहुत आलोचना भी हुई थी. उसे महिला-विरोधी बताया गया. एक हालिया इंटरव्यू में रणबीर ने फिल्म की आलोचना पर बात की है. निखिल कामथ ने रणबीर से पूछा कि एक फिल्म का काम तो सिर्फ एंटरटेन करने का होना चाहिए, वहां आप नैतिकता क्यों खोजते हैं. इस पर रणबीर ने क्या जवाब दिया, जानने के लिए देखें वीडियो-
'उनसे सहमति नहीं रखता, बस माफी मांग लेता हूं', एनिमल नापसंद करने वालों पर बोले रणबीर कपूर
Ranbir Kapoor ने बिना नाम लिए Ramayana पर भी बात की. बताया कि फिल्म की तैयारी के लिए वो रोज़ाना क्या करते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement