पिछले दिनों Ranbir Kapoor की फिल्म Animal का ट्रेलर आया. रेस्पॉन्स तगड़ा है. एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकटें भयानक स्पीड से बिक रही हैं. आज हैदराबाद में फिल्म का एक प्री-रिलीज़ इवेंट भी रखा गया. इसमें सुपरस्टार Mahesh Babu और डायरेक्टर SS Rajamouli ने हिस्सा लिया. इसी बीच 'एनिमल' के आर्ट डायरेक्टर Suresh Selvarajan ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म के ट्रेलर में एक सीक्वेंस है, जिसमें एक बड़ी सी बंदूक से रणबीर का किरदार गोलियां बरसाता है. वो कोई VFX नहीं है, बल्कि चार महीने लगाकर वो मशीन गन बनाई गई.