साल 2003 में Baghban रिलीज़ हुई थी. इसे Ravi Chopra ने डायरेक्ट किया था. आज आलम ऐसा है कि पॉप कल्चर में फिल्म को मीम्स से नई पहचान मिली है. जैसे ‘रुला दिया ना बेचारी को’ वाला मीम आपने देखा होगा. खैर फिल्म में Amitabh Bachchan और Hema Malini के बेटे का रोल करने वाले Samir Soni ने इस पर बात की है. Ujjwal Trivedi के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में समीर ने बताया कि वो पहले ये फिल्म नहीं करना चाहते थे. सबसे ज़्यादा सीन अमिताभ बच्चन के साथ होने चाहिए. मेकर्स मान गए और उन्हें कास्ट कर लिया गया. देखें वीडियो.
बागबान में अमिताभ बच्चन के बेटे समीर सोनी ने फिल्म करने के लिए क्या शर्त रखी थी?
समीर ने बताया कि वो पहले ये फिल्म नहीं करना चाहते थे. फिर उन्होंने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी, कि उनके सबसे ज़्यादा सीन अमिताभ बच्चन के साथ होने चाहिए. मेकर्स मान गए और उन्हें कास्ट कर लिया गया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement