Allu Arjun और Atlee की AA22xA6 को लेकर बड़ी खबर आई है. Sun Pictures ने अनाउंस किया कि इस फिल्म में Deepika Padukone होंगी. इस मेगाबजट फिल्म के अनाउंसमेंट टीजर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उनके करियर की सबसे हटकर फिल्म होने वाली है. करीब डेढ मिनट के इस अनाउंसमेंट टीजर में एटली और दीपिका दिख रहे हैं. AA22xA6 के अनाउंसमेंट वीडियो में जिस तरह अल्लू अर्जुन कई सारे कैमरों के बीच खुद के किरदार को समझते हैं. उसी तरह दीपिका भी बहुत सारे कैमरों और लाइट्स् के बीच अपने मोशन कैप्चर्स मोमेंट के वक्त एटली से बातें करते दिखाई दे रही हैं. देखें वीडियो.
इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं
दीपिका पादुकोण, एटली और अल्लू अर्जुन की AA22xA6 में होंगी. उनके दमदार रोल को लेकर ये बातें पता चली हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement