The Lallantop
Logo

अली जफर को पाकिस्तान की जनता ट्रोल कर रही थी कि वो जावेद अख्तर के कदमों में बैठकर गाना गा रहे थे.

वह इन दिनों 26/11 के हमले और आतंकवादियों के पाकिस्तान से होने पर अपनी कमेंट के कारण सुखियो में हैं.

Advertisement

जावेद अख्तर कुछ दिनों पहले फैज फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में थे. वह इन दिनों 26/11 के हमले और आतंकवादियों के पाकिस्तान से होने पर अपनी कमेंट के कारण सुखियो में हैं. पहले पाकिस्तानी सेलेब्स जावेद अख्तर की तारीफ कर रहे थे और बेहतरीन होस्ट की तरह काम कर रहे थे लेकिन अब यू-टर्न ले रहे हैं। यहां तक कि अली जफर ने भी अख्तर की इस कमेंट के लिए कमिया निकाली है. वायरल हुए एक वीडियो में, अली ज़फर को अख्तर के पैरों के पास बैठकर एक लड़की को देखा गाते हुए देखा जा सकता है देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement