'सरफिरा' की कहानी महाराष्ट्र के एक गांव में शुरू होती है. यहां वीर म्हात्रे नाम का एक लड़का रहता है. जो कि अपने गांव में ट्रेन को रुकवाने के लिए प्रदर्शन कर रहा है. उसे क्रांति विरासत में मिली है. पिता के कई साल के संघर्षों के बाद उसके गांव में बिजली आई थी. बस दोनों लोगों की विचाधारा और प्रोटेस्ट करने का तरीका अलग है. पिता कलम से लड़ते थे, बेटा भुजबल से लड़ रहा है. वीर के साथ एक निजी त्रासदी हो जाती है. जिसके बाद वो एक कम खर्चे वाली एयरलाइन शुरू करने को अपनी ज़िद बना लेता है. ताकि निचले और मध्यम वर्ग वाले लोग भी हवाई जहाज़ में यात्रा कर सकें. अब उसका ये सपना कैसे पूरा होता है, कौन लोग इसमें उसकी मदद करते हैं और उसके सपने के पूरे होने में क्या बाधाएं आती हैं, ये आपको फिल्म में दिखाया जाता है.
मूवी रिव्यू: सरफिरा
सरफिरा' की कहानी महाराष्ट्र के एक गांव में शुरू होती है. यहां वीर म्हात्रे नाम का एक लड़का रहता है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement