The Lallantop

अजय देवगन की 'दृश्यम 3' और शाहरुख खान की 'किंग' के बीच गांधी जयंती पर होगा महा-क्लैश?

पिछली बार शाहरुख खान और अजय देवगन की भिड़ंत 2012 में हुई थी. वो मुकाबला तकरीबन बराबरी पर छूटा था.

Advertisement
post-main-image
'दृश्यम 3' के हिंदी वर्जन की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Drishyam देश की सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइज़ में से एक है. इसे मलयालम के अलावा हिंदी, कन्नड़ा, तेलुगु और तमिल में रीमेक किया जा चुका है. हिंदी वर्जन में Ajay Devgn लीड रोल में हैं. पहले दो पार्ट्स की सक्सेस के बाद उन्होंने हाल ही में Drishyam 3 की अनाउंसमेंट की है. हालांकि इसके लिए उन्होंने जिस डेट को चुना, उस डेट पर उन्हें Shah Rukh Khan की King से भिड़ना पड़ सकता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'दृश्यम 3' इस फ्रैंचाइज़ का फाइनल चैप्टर है. अनाउंसमेंट वीडियो के मुताबिक, ये फिल्म 02 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होगी. ये दिन 'दृश्यम' के नैरेटिव के लिहाज़ से काफ़ी अहम है. पहले पार्ट में विजय सलगांवकर का परिवार, इसी डेट के आसपास एक झूठी कहानी बुनता है. इंटरनेट पर लोगों को वो डायलॉग लगभग रट-सा गया है, जहां विजय बार-बार पुलिस से कहता है,

"2 अक्टूबर को मैं और मेरी फैमिली पणजी में थे. हमने मूवी देखी. रेस्टोरेंट में लंच किया और स्वामी जी का सत्संग सुना. फिर बस में बैठे, एटीएम से पैसे निकाले और घर वापस आ गए. बस इतना ही."

Advertisement

यही कारण है कि मेकर्स इसी दिन इस फिल्म को लाना चाहते हैं. दूसरी चीज़ ये है कि इस तारीख पर रिलीज़ होने वाली फिल्म को लॉन्ग वीकेंड भी मिलेगा. मगर मसला ये है कि सेम डेट पर शाहरुख खान की 'किंग' भी आ सकती है.

पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद 02 अक्टूबर को अपनी फिल्म रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो अजय देवगन और शाहरुख के बीच, फिर एक बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछली बार दोनों स्टार्स 2012 की दीपावली पर एक-दूसरे से भिड़े थे. तब शाहरुख की 'जब तक है जान' और अजय की 'सन ऑफ सरदार' एक साथ रिलीज हुई थीं. दोनों ने पैसे तो कमाए, मगर ट्रेड एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर ये टक्कर नहीं होती, तो दोनों फिल्में और बड़ा कलेक्शन करतीं. अजय ने उस वक्त यशराज फिल्म्स पर स्क्रीन हाइजैक करने का आरोप लगाते हुए केस भी कर दिया था. काफी विवाद हुआ.

'दृश्यम' की पॉपुलैरिटी को देखकर इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि ये फिल्म तगड़ी कमाई करेगी. वहीं शाहरुख की 'किंग' की हाइप भी मजबूत है. लेकिन दोनों फिल्में भिड़ीं, तो दोनों को नुकसान पहुंचेगा. इस वजह से दोनों ही पक्ष ऐसा कुछ करने से बचना चाहेंगे.

Advertisement

हाल ही में अजय ने 'धुरंधर 2' की रिलीज़ डेट देखकर 'धमाल 4' को पोस्टपोन किया है. संभव है कि 02 अक्टूबर 2026 की रिलीज़ को लेकर भी कोई बीच का रास्ता निकाला जाए. लेकिन ज्यादा चांस इस बात का है इस बार शाहरुख नई डेट की तलाश करेंगे. वो इसलिए क्योंकि ‘किंग’ का एक बड़ा हिस्सा अभी शूट नहीं हुआ है. शाहरुख की कंधे की इंजरी के कारण शूटिंग एकाध महीने टल गई थी. ऐसे में मेकर्स 'किंग' के लिए नई डेट खोज सकते हैं.

देखा जाए तो सबसे बढ़िया डेट है- 25 दिसंबर 2026. क्रिसमस के इस मौके पर पहले विकी कौशल की 'महावतार' आने वाली थी. मगर 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में हो रही देरी के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. इस हिसाब से क्रिसमस रिलीज़ का स्लॉट फिलहाल खाली है. संभावना है कि शाहरुख इसी डेट पर अपनी फिल्म रिलीज़ करें. इससे उन्हें दो तरह का फ़ायदा होगा. उन्हें क्रिसमस वाली छुट्टी तो मिलेगी ही. साथ ही नए साल वाला हफ्ता भी उनके खाते में आएगा. ऐसे में उन्हें दो बड़ा वीकेंड एक साथ मिल जाएगा. जो कि ‘किंग’ के लिए बिजनेस पर्सपेक्टिव से फायदेमंद रहेगा.

पैनोरमा स्टूडियोज़ की ‘दृश्यम 3’ में अजय, विजय सलगांवकर के रोल में वापस आ रहे हैं. उनके अलावा इसमें तबु, श्रिया सरन, रजत कपूर और अक्षय खन्ना की भी वापसी होगी. फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं.  

वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' की वजह से अजय देवगन ने अपनी फिल्म पोस्टपोन की?

Advertisement